Showing posts with label मौन. Show all posts
Showing posts with label मौन. Show all posts

Saturday, May 18, 2013

कुछ बोलो तुम

कुछ बोलो तुम

इस मौन को त्यजकर
अपने मुख को खोलो तुम
कुछ बोलो तुम

डरो मत तुम
गर कथ्य विवादित हो
ठहरो मत तुम
गर वाद पराजित हो
हर युग में होते आये हैं
मुंह पर जाबी देने वाले
तू छोड़ सच पर, बोल अभी
जब होना हो वो साबित हो

अंतर जिधर जाने कहे   
उस मार्ग के अध्वग हो लो तुम
कुछ बोलो तुम

हाँ माना मैंने
चक्षु दोष से बाधित हो
हाँ माना मैंने
समयचक्र से शापित हो
पर ध्यान रहे वो वनित हर्ष
जानता नहीं शापित-बाधित
वो नहीं जानेगा क्यों तुम
प्रीणित या अवसादित हो  

कर आज मनन
सच के सलीब को ढो लो तुम
कुछ बोलो तुम

हों शब्द तुम्हारे स्नेह तिमित
या ज्वाला से प्लावित हो
उनको आने दो यथारूप
झूठ से ना वो शासित हो  
हो निघ्न निकृति सहते सहते
उर-ज्वाला में तपते तपते
जीवन मरण बन जाएगा
ग्लानि से सर जब नामित हो   

चाहे हो जाओ एकाकी
पर संग हवा न डोलो तुम
कुछ बोलो तुम

(निहार रंजन, सेंट्रल, १८ मई २०१३)